कभी सफाई कर्मचारी रहे मनोज आज IOFS अधिकारी हैं। बिहार के बेहद सामान्य परिवार से आने वाले मनोज ने, तं

कभी सफाई कर्मचारी रहे मनोज आज IOFS अधिकारी हैं। बिहार के बेहद सामान्य परिवार से आने वाले मनोज ने, तंगहाली का सामना करते हुए फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है।

अपने संघर्ष के दिनों में उन्होंने सब्जियां बेचने से लेकर सफाई कर्मचारी तक का काम किया है। लेकिन तमाम चुनौतियों के बीच भी उन्होंने UPSC परीक्षा पास करने के अपने सपने को जिंदा रखा, और चौथे प्रयास में AIR 870 के साथ परीक्षा पास करके IOFS अधिकारी बन गए।

आज मनोज एक कुशल अधिकारी होने के साथ ही Mentor की भूमिका भी निभा रहे हैं। वह उन छात्रों की तैयारी में मदद कर रहे हैं, जो UPSC की महंगी कोचिंग का खर्च नहीं उठा सकते।

मनोज की संघर्ष से सफलता तक की कहानी और युवाओं की जिंदगी बेहतर करने की उनकी कोशिश, हम सभी के लिए प्रेरणा है।

#UPSCAspirant #UPSC #Inspiring #Motivation #NeverGiveUp

कभी सफाई कर्मचारी रहे मनोज आज IOFS अधिकारी हैं। बिहार के बेहद सामान्य परिवार से आने वाले मनोज ने, तंगहाली का सामना करते हुए फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। अपने संघर्ष के दिनों में उन्होंने सब्जियां बेचने से लेकर सफाई कर्मचारी तक का काम किया है। लेकिन तमाम चुनौतियों के बीच भी उन्होंने UPSC परीक्षा पास करने के अपने सपने को जिंदा रखा, और चौथे प्रयास में AIR 870 के साथ परीक्षा पास करके IOFS अधिकारी बन गए। आज मनोज एक कुशल अधिकारी होने के साथ ही Mentor की भूमिका भी निभा रहे हैं। वह उन छात्रों की तैयारी में मदद कर रहे हैं, जो UPSC की महंगी कोचिंग का खर्च नहीं उठा सकते। मनोज की संघर्ष से सफलता तक की कहानी और युवाओं की जिंदगी बेहतर करने की उनकी कोशिश, हम सभी के लिए प्रेरणा है। #UPSCAspirant #UPSC #Inspiring #Motivation #NeverGiveUp