जिन्होंने देखा है अपनी मां को पिता की पुरानी कमीज़ों से ब्लाऊज़ सिल कर पहनते, वे जानती हैं तनख्वाह

जिन्होंने देखा है अपनी मां को 
पिता की पुरानी कमीज़ों से 
ब्लाऊज़ सिल कर पहनते,
वे जानती हैं तनख्वाह की
एक एक पाई जोड़कर रखना,
क्या अहमियत रखता है !

जिन्होंने देखा है अपनी मां को 
सब्जी-भाजी का मोल भाव करते,
मुट्ठी में बंधे पैसों को मन ही मन गिनते,
वे जानती हैं,
डायरी में हिसाब जोड़ते वक्त आए 
दस रुपए का फर्क ढूंढ पाना 
क्या अहमियत रखता है !

जिन्होंने देखा है अपनी मां को
सबसे आखिर में थाली लगाते,
बच्चों की छोड़ी तरकारी चाव से खाते, 
वे जानती हैं, चादर के आकार 
और पैरों को पसारने के बीच 
सामंजस्य बैठाना
क्या अहमियत रखता है !

अक्सर स्त्रियों का बार्गेनिंग को लेकर उपहास उड़ाया जाता है, लेकिन शायद इस मोलभाव को उनका स्वभाव बनने में सदियाँ लगी हैं........
🌹🙏

**Join🔻
**[Motivation](https://t.me/Hindi_songs_Sirk_motivation_Khan)**
━━━━✧❂✧━━━━**

जिन्होंने देखा है अपनी मां को पिता की पुरानी कमीज़ों से ब्लाऊज़ सिल कर पहनते, वे जानती हैं तनख्वाह की एक एक पाई जोड़कर रखना, क्या अहमियत रखता है ! जिन्होंने देखा है अपनी मां को सब्जी-भाजी का मोल भाव करते, मुट्ठी में बंधे पैसों को मन ही मन गिनते, वे जानती हैं, डायरी में हिसाब जोड़ते वक्त आए दस रुपए का फर्क ढूंढ पाना क्या अहमियत रखता है ! जिन्होंने देखा है अपनी मां को सबसे आखिर में थाली लगाते, बच्चों की छोड़ी तरकारी चाव से खाते, वे जानती हैं, चादर के आकार और पैरों को पसारने के बीच सामंजस्य बैठाना क्या अहमियत रखता है ! अक्सर स्त्रियों का बार्गेनिंग को लेकर उपहास उड़ाया जाता है, लेकिन शायद इस मोलभाव को उनका स्वभाव बनने में सदियाँ लगी हैं........ 🌹🙏 **Join🔻 **[Motivation](https://t.me/Hindi_songs_Sirk_motivation_Khan)** ━━━━✧❂✧━━━━**